Posts

अरुण यादव ने किया सोनिया गाँधी पर पलटवार,उन्होंने टवीट कर कहा , इटली वाली मैडम कह रही थी राम का अस्तित्व ही नहीं है.... खुद ही गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती है

Breaking News :अनलॉक-3 और बकरीद के लिए गाइडलाइन, मस्जिद में सामूहिक नमाज़ पर रोक लगाई #UttarPradesh #Unlock3 #Bakrid

#पीलीभीत :कोविड-19 के नियंत्रण व संचारी रोग नियन्त्रण,स्वच्छअभियान/पेयजल आदि की व्यवस्था के संबंध मे डीएम श्री वैभव श्रीवास्तव जी द्वारा समीक्षा बैठक सम्पन्न की गईं

#शामली :पुलिस की बड़ी कार्यबाही ,थाना थानाभवन पुलिस द्वारा वांछित 02 शातिर गोकश गिरफ्तार ।

#पीलीभीत :डीएम श्री वैभव श्रीवास्तव जी ने ट्वीट कर बताया की रक्षाबंधन के दृष्टिगत जनपद में दिनांक 2 अगस्त को प्रातः 9:00 से शाम 7:00 के मध्य राखी व मिष्ठान की दुकान सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।अन्य प्रतिबंध यथावत रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को हर सम्भव राहत एवं मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद जी

#राजस्थान:विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 9 अगस्त को सम्पूर्ण राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है

हमको भाईचारा न ही समझाओ तो ज्यादा अच्छा है सुप्रीम कोर्ट से जीता है मंदिर निर्माण का हक तुमने दरियादिली नहीं दिखाई, इसलिए ये फालतू दिखावा बंद करो अगर सच में भाईचारा बढ़ाना है तो काशी और मथुरा से अपना अवैध कब्जा तुरन्त छोड़ो : अभिषेक कुमार कुशवाहा जी

श्री Pushpendra Kulshreshtha जी ने साधा श्री राम मंदिर विरोधीओ पर निशाना ,उन्होंने कहा बहुतों के आँख से खून निकल आएगा वामपंथी पूछेगा कि इस एक ईंट से कई गरीबों को रोटी मिल सकती थी वामपंथी ये बात अपने आईफोन से लिखेगा..

Swatantra Dev Singh जी ने कहा योगी सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु उठाए जा रहे कदम पूरे देश में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। एक ही दिन में एक लाख से अधिक टेस्टिंग करने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश बना है। सरकार के प्रयासों के कारण हम इस महामारी का बेहतर ढंग से सामना करने में सफल हो पा रहे है।

विजय शंकर तिवारी जी ने साधा दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल पर निशाना , उन्होंने कहा मुसलमानों को पीड़ित घोषित किया जाए और दिल्ली दंगों के लिए हिन्दुओं को दंगाई, यही षड़यंत्र लिबरल गैंग ने किया था, लेकिन, पुलिस की चार्जशीट ने सच्चाई को सामने ला ही दिया। दिल्ली दंगों के असली गुनहगार जेल में हैं और उनके पैरोकार बेनकाब हो गए हैं।सत्यमेव जयते

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। उत्तर प्रदेश एक दिन में एक लाख से अधिक सैंपल टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना।

केजरीवाल सरकार व बिजली कंपनियों की मिलीभगत के चलते, वह लोगो को बिजली का बिल अपनी मनमानी से भेज रहे है, जिसके ख़िलाफ़ BJP Delhi के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है।

ये फ़ैज मिया कल कहां थे जब कोर्ट में श्री राम के होने के सबूत मांगे जा रहे थे तब कोर्ट में क्यों नहीं बोले कि हम राम के ननिहाल के है।

क्या हो गया उद्धव ठाकरे और शिव सेना को जो कह रहे हैं कि डिजिटल भूमि पूजन होना चाहिए,क्या वह हिन्दू परम्पराएं भी भूल गए हैं,जैसे डिजिटल खाने से पेट नहीं भर सकता वैसे ही बिना भू माता के पूजा के भूमि पूजन कैसा?

कोरोना से लड़ते डा. जावेद अली की मौत हो जाती है तो ArvindKejriwal तपाक से 1 करोड़ का मुआवजा मंजूर कर देते हैं. इसी तरह कोरोना से लड़ते डा. जोगिन्दर चौधरी की भी मौत हो जाती हैं मगर इस बार केजरीवाल सरकार लापता हो जाती है फिर भी शिकायत करते कि हमे अयोध्या नही बुलाया

ब्रेकिंग न्यूज़ :फ़्राँस की धरती से भारतीय वायुसेना के पाँच राफ़ेल विमान आज भारत के लिए रवाना हुए। ये विमान रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा पिछले साल अक्टूबर में भारत की तरफ़ से स्वीकार किए गए थे। अब इन युद्धक विमानों की पहली खेप २९ जुलाई को भारत पहुँच रही है।

सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोलने पर माफी मांगनी पड़ी थी कई बार पकड़ा जा चुका है राहुल गांधी का झूठ आज सुबह राहुल गांधी ने कहा : ” क्यूंकी मैं झूठ नहीं बोलता “ और तुरंत देश की सेना के खिलाफ अपने अभियान को शुरू कर दिया । राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन की तरफदारी करते हुये कहा कि चीन कि सेनाओं ने भारत कि सेनाओं को हराकर भारत कि जमीन पर कब्जा कर लिया हैं। राहुल गांधी बार बार भारतीय सेना को हारा हुआ और कमजोर साबित करने का अभियान चला रहे हैं, आज चीन के लिए एक बार फिर आगे बढ़कर कैम्पेन करते हुये राहुल गांधी ने कहा कि वो कभी झूठ नहीं बोलते। इसी के साथ राहुल गांधी के अनेक झूठों मे एक झूठ और जुड़ गया राहुल गांधी को शायद लगता है कि पूरा देश उनके आसपास के लोगो कि तरह मूर्ख हैं या पूरे देश कि यादाश्त कमजोर हैं। आज हम राहुल गांधी को उनके वो झूठ याद दिला रहे हैं जब वो रंगे हाथों झूठ बोलते पकड़े गए और कई बार उन्होने अपने झूठ कि माफी भी मांगी यहाँ तक कि देश कि सुप्रीम कोर्ट के रेकॉर्ड मे दर्ज हैं कि राहुल गांधी ने झूठ बोला और लिखित मे माफी मांगी राहुल गांधी कि मजबूरी हो सकती है चीन के लिए झूठ बोलना, पर हम उनके झूठ याद दिलाते रहेंगे। ये रही लिस्ट राहुल गांधी के दस झूठ जो पकड़े गए : राफेल पर झूठ बोलकर अपनी बेइज्जती करवा चुके हैं राहुल गांधी : राफेल एक वो मुद्दा है जिस पर राहुल गांधी ने बार बार झूठ बोला और हर बार अपनी बेइज्जती कारवाई। सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार राहुल गांधी से माफी मँगवाई। राहुल गांधी के झूठ पर फ्रांस के राष्ट्रपति तक को बयान जारी करना पड़ा था कि राहुल गांधी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से अपनी मुलाकात के बारे मे झूठ बोला हैं। यहाँ तक कि मोदी के खिलाफ झूठ बोलने मे राहुल गांधी इतने होश खो बैठे थे कि बीमारी में मिलने के बहाने मनोहर परीक्कर जी के घर गए और बाहर आकार राहुल गांधी ने झूठ बोला। बाद में सारे देश के सामने राहुल गांधी कि जबर्दस्त किरकिरी हुयी थी किसानो के लोन माफी पर झूठ : कर्नाटक और मध्य प्रदेश मे कांग्रेस सरकारों द्वारा दो दिन के अंदर लोन माफ किए जाने का बयान राहुल गांधी ने बकायदा मीडिया बुलाकर जारी किया था। बाद में जब सच सामने आया तो पता चला राहुल गांधी झूठ बोल रहे थे । कर्नाटक में राहुल गांधी ने कहा था कि 44000 करोड़ रुपए का लोन माफ कर दिया गया, बाद मे पता चला पूरे कर्नाटक में केवल 800 किसानो का लोन माफ किया गया था। किसानो के मुद्दे पर खुलेआम झूठ बोलने के कारण ही मध्य प्रदेश और कर्नाटक मे कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी से नाराज हुये और दोनों जगह कांग्रेस कि सरकार कांग्रेस के लोगों ने ही गिरा दी। कैलाश मानसरोवर यात्रा पर झूठ : 2018 मे कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी करके कहा था कि राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाना चाहते हैं लेकिन मोदी सरकार उन्हें जाने नहीं दे रही। कांग्रेस के मुख पत्र नेशनल हेराल्ड ने तो सुषमा स्वराज जी के खिलाफ एक लेख तक लिख डाला था । बाद मे सच सामने आया तो पता चला कि तब तक राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने के लिये एपलाई तक नहीं किया था। बाद में कहा जाता हैं कि राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर गए लेकिन जब एक सार्वजनिक कार्यक्रम मे एक छात्रा ने उनसे कैलाश मानसरोवर कैसा दिखता हैं पूछा तो राहुल गांधी कोई जवाब नहीं दे पाये । राहुल गांधी ने झूठ बोला था कि मोदी ने आदिवासियों को गोली मारने का कानून पास कर दिया : अप्रैल 2019 में राहुल गांधी ने एक झूठा भाषण दिया और कहा कि मोदी सरकार ने आदिवासियों को गोली मारने का कानून संसद मे पास कर दिया हैं। ये भाषण झूठ का पुलिंदा था राहुल गांधी का ये झूठ एकदम नक्सलवादियों कि भाषा से भरा हुआ था। देश मे आदिवासियों को भड़काने के लिए ऐसा झूठ केवल नक्सलवादी और माओवादी बोलते आए थे लेकिन अब राहुल गांधी भी वहीं भाषा बोलने लगे राहुल गांधी झूठ की आँधी बन गए थे जब उन्होने अपने भाषण मे कहा था की मोदी नॉर्थ ईस्ट मे युवाओं की हत्या करवा रहे है : बरसो के बाद आतंकवाद से मुक्त हुये नॉर्थ ईस्ट में राहुल गांधी ने एक ऐसा झूठ बोला था कि पूरे नॉर्थ ईस्ट में दोबारा आग लग सकती थी। राहुल गांधी ने भयानक झूठ बोलते हुये कहा था कि मोदी देश के नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में युवाओं कि हत्या करवा रहे हैं। सच ये हैं कि कांग्रेस सरकारों में आतंक और अलगाववाद कि आग में जलते नॉर्थ ईस्ट में शांति ही मोदी सरकार के आने के बाद स्थापित हुयी हैं राहुल गांधी ने झूठा बयान देकर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने बोला हैं कि चोकीदार चोर हैं : राहुल गांधी के इस झूठ का असर ये हुआ कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाई और आगे से झूठ ना बोलने कि चेतावनी दी । लेकिन जनता मे राहुल गांधी के इस झूठ से इतना गुस्सा भड़क गया कि जनता ने राहुल गांधी को अमेठी छोडकर भागने पर मजबूर कर दिया । ये राहुल गांधी के झूठ बोलने का नतीजा था कि आज़ादी के बाद पहली बार गांधी परिवार को अमेठी से हार कर भागने पर जनता ने मजबूर कर दिया

मोरारी बापू की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ का दान का ऐलान

अशोक गोयल जी ने साधा राहुल गाँधी पर निशाना ,उन्होंने कहा कमाल देखिये, जिन राहुल गांधी जी को अपने बगल में खड़े सिंधिया जी का नहीं पता कि वो कब कहां चल दिए, वो रोज सुबह लदाख में चीन की सेना कहां चल पड़ी ये भविष्यवाणी करते हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी नीतियों से CAA लागू हुआ, जिसके चलते अफगानिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना सह रहे हमारे हिंदू व सिख भाइयों का आज भारत में आगमन हुआ। CAA कानून का विरोध करने वालों को इसका महत्व समझ आ गया होगा।भाजपा राष्ट्रीय सचिव RP Singh: National Secretary BJP जी साथ रहे।: आदेश कुमार गुप्ता जी

#Kanpur- बाबूपुरवा बगाही इलाके में दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट, एक साथ दर्जनों लोगों ने एक दूसरे पर किया हमला, दोनो तरफ से जमकर हुआ पथराव, मारपीट और पथराव का वीडियो हुआ वायरल

#फिरोजाबाद:-थाना टूंडला क्षेत्र के गांव टूंडली में दिव्यांग को मारी गोली,दिव्यांग करता था सब्जी बेचने का काम उसी के साथ सब्जी बेचने वालों ने मारी गोली,गोली मारकर दोनों आरोपी मौके से हुए फरार

अभिजात मिश्रा जी ने कहा जो बाबरी टूटने से नहीं रोक पाए वो बुद्जिल मंदिर रोकने की बात करते हैं ।

शलभ मणि त्रिपाठी जी ने अखिलेश यादव और प्रियंका गाँधी के ट्वीट पर किया पलटवार, उन्होंने कहा भयानक खतरे में पड़ी 6 साल के मासूम की जान से ऐसा घटिया खेल करता विपक्ष आपने देखा है कभी,6 घंटे का इंतज़ार तक ना किया,बयान देने लगे,क्या ये अपराधियों की मदद के लिए था,ताकि उन्हें पता लग जाए कि हल्ला हो गया,सबको पता लग गया,पुलिस लग गई है या इसलिए कि बौखलाए अपराधी अनहोनी ही कर डालें

#गोंडा :पुलिस ने किया सराहनीये कार्य #SPGonda Nayyar Rajkaran जी के निर्देशन में जनपदीय पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा अपहृत बच्चा 18 घंटे में सकुशल बरामद, पुलिस मुठभेड़ में एक महिला सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार

MP मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आयी पॉज़िटिव। मुख्यनत्री जी खुद ट्वीट कर दी सूचना और ये भी कहा की मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।

इंदिरा गांधी द्वारा 1973 में बनाये गये आतंकी सगठन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को केरला के गवर्नर आरिफ मोहम्मद ने खत्म करने की मांग की है! क्या आप आरिफ जी से सहमत हैं?

नवरात्रि, महाशिवरात्रि, रामनवमी बीत गए, सावन चल रहा है हिंदुओं ने देश हित में सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए लेकिन वो बकरीद पर बकरे की बलि देने और सामूहिक नमाज के लिए अड़े हैं,बस यही है इनकी समाज और देशभक्ति।

राहुल गांधी के करीबी साकेत गोखले ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को अर्जी दी है कि राम मंदिर निर्माण हेतु 5 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन पर रोक लगाई जाए। तभी तो हम कहते हैँ कि कांग्रेस श्री राम विरोधी है,हिन्दू विरोधी है।

हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के मामले में, भूमिपूजन के मामले में, मुंह की खाने के बाद हिंदू द्रोही, राम द्रोही और कांग्रेसी कमभक्त बाज नहीं आ रहे हैं... अब तो जनता ही इनको न्याय देगी...: Vijay Shankar Tiwari Ji

राहुल गांधी के प्रमोशन पर इंडिया टुडे का कहना है कि LAC पर राहुल के साक्षात्कार को 4 करोड़ लोगों ने ट्वीटर पर देखा, पर वास्तव में4.5 मिलियन यानि 45 लाख ने देखा, दूसरा आंकड़ा बताया है 6करोड़ फेसबुक पर देखा गया जबकि वास्तव में 6लाख लोगों ने देखा।यह कौन रिश्ता निभाया जा रहा है।

हरी मांझी जी ने किया कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार , उन्होंने कहा सभी दवा दुकान “Burnol” का स्टॉक भरपूर रखें,5 अगस्त को जैसे ही श्री राम मंदिर का शिलान्यास करने श्री मोदी जी जी पहुँचेगे उसके बाद कांग्रेसियों- लिबरल -वामपंथियों को खूब ज़रूरत पड़ेगी ।

#पीलीभीत के कोतवाली क्षेत्र में ललित हरि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित कैदी मौका पाकर फरार। पुलिस व स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप। फरार कैदी नरेश मौर्य को बिलसंडा थाना पुलिस ने पाक्सो एक्ट में भेजा था जेल। पुलिस ने बताया की जिला जेल पीलीभीत में निरुद्ध अभियुक्त नरेश मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एल 1 अस्पताल पीलीभीत में क़ोरोनटायन था, जहां से पलायित हो गया है। इस संबंध में कोतवाली पीलीभीत पर अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

#पीलीभीत :डीएम श्री वैभव श्रीवास्तव जी द्वारा कोरोना-19 के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं उपचार के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक तथा नामित नोडल व पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न कर संबंधित अधिकारियों की आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए।